घर के सामने खड़ी मैजिक से 25 बोरा गेहूं और चावल की चोरी,
चंदवक, स्थानीय बाजार निवासी सुभाष जायसवाल पुत्र स्वर्गीय शंकर जायसवाल (टुनटुन सा व)के घर के सामने खड़ी मैजिक से बीती रात चोरों ने 25 बोरा गेहूं और चावल उतार कर चंपत हो गए,
भूक्त भोगी के अनुसार, चावल और गेहूं से लदी मैजिक समय करीब आठ 8:30 बजे रात को खड़ी करके सोने चले गए, रात में कब चोरों ने आकर मैजिक में लदे 25 बोरा चावल और गेहूं को उतार कर फरार हो गए सुबह भूक्त भोगी ने देखा कि उसके धर के सामने लगा हुआ बल्ब टूटा हुआ था और पास ही में चल रहे सीसी टीवी कैमरे को तोड़ दिया गया था, सीसीटीवी कैमरे ने एक शख्स द्वारा बल्ब को तोड़ते और कैमरा को तोड़ते हुए कैप्चर कर लिया, जो अपना मुंह बांधे हुए था, भूक्त भोगी ने 112 नंबर को कॉल कर इस घटना की सूचना दी, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है, पर प्रश्न यह है कि रात को 8:30 बजे अगर इस शख्स की गाड़ी खड़ी हुई तो चोर कहीं आसपास ही मौजूद रहा होगा, अगर पुलिस गहनता से जांच करेगी तो चोर आसपास का ही निकलेगा, दरवाजे पर खड़ी मैजिक से 25 बोरी चावल व गेहूं का गायब होना चर्चा का विषय बना हुआ है लोग कहने पर मजबूर हैं कि जब बाजार में ही लोग सुरक्षित नहीं है तो गांव देहात का क्या हाल होगा,