पांच सूत्री मांग को लेकर धरने पर बैठे किसान नेता, अजीत सिंह
पांच सूत्री मांग को लेकर धरने पर बैठे किसान नेता,
चंदवक, स्थानीय किसान नेता अजीत सिंह, अपने समर्थकों के साथ पांच सूत्रीय मांग को लेकर चंदवक स्थित गांधी मैदान पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए,
बताते चलें कि एन,एच 233 के ढुलमुल रवैये व फर्जी मुकदमे व अपनी पाच सूत्रीय मांग,(1,) जब तक फोरलेन नहीं बन जाती तब तक बड़े वाहनों की नो एंट्री,( 2) आजमगढ़ वाराणसी रोड के किनारे किनारे बैरेटिग,(३) सड़क किनारे प्रकाश की व्यवस्था,
(4) सड़क दुर्घटना मौत मैं एक करोड़ का मुआवजा, (5) कनौरा ग्राम के पास हुई मौत पर सड़क जाम करने वालों पर मुकदमा वापस लेने की मांग लेकर आज समय 11:00 अपने समर्थकों के साथ चंदवक स्थित गांधी पार्क में भरने पर बैठ गए,