जिला अधिकारी के निर्देश पर तीन हॉस्पिटल सीज,झोलाछाप हॉस्पिटलों की अब खैर नहीं.
चंदवक के स्थानीय बाजार में जिलाधिकारी के निर्देश पर तीन अस्पतालों को सीज कर दिया गया है। यह कार्रवाई उप जिलाधिकारी केराकत और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिलकर की।
वाराणसी-आजमगढ़ रोड पर स्थित अंशिका बाल चिकित्सालय न्यू बॉर्न केयर सेंटर, यथार्थ हॉस्पिटल और कृति हॉस्पिटल पर एक साथ कार्रवाई की गई। इस दौरान इलाके में हड़कंप मच गया और कई झोलाछाप चिकित्सक अपनी दुकानें बंद कर भाग निकले।
यह कार्रवाई जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में की गई। उप जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार, नोडल अधिकारी आलोक कुमार सिंह और सीएचसी डोभी के अधीक्षक जितेंद्र कुमार गुप्ता ने मिलकर इन अस्पतालों को सीज किया।