ज्वेलरी की दुकान का लॉकर तोड़कर छह लाख का गहना ले गए चोर
ज्वेलरी की दुकान का लॉकर तोड़कर छह लाख का गहना ले गए चोर
दुकान से काफी दूर तीन कुंतल वजनी लॉकर उठा के गए चोर
JAUNPUR सिरकोनी। जलालपुर थाना क्षेत्र के सिरकोनी बाजार में स्थित ज्वेलरी की दुकान से शुक्रवार की रात चोर नगदी सहित छह लाख रुपये का गहना उठा ले गए।घटना की सूचना पर पुलिस तथा डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंच कर खोजबीन में लग गयी।
क्षेत्र के महिमापुर गांव निवासी राजकुमार सेठ की सिरकोनी बाजार में राजकुमार ज्वेलर्स के नाम से सर्राफा की दुकान है।प्रतिदिन की भांति शुक्रवार की रात को राजकुमार सेठ दुकान बंद करके घर चले गए।रात को चोर दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखे तीन कुंतल वजनी लॉकर को दुकान से ढाई सौ मीटर दूर सिरकोनी स्टेशन की तरफ एक खेत मे ले गए।वहां उसको तोड़ कर उसमें रखा 25 ग्राम सोना तथा चांदी के लगभग पांच लाख के गहने तथा 12 हजार नगद उठा ले गए।सुबह खेत मे टूटा लॉकर देखकर लोगों को घटना का पता चला।सूचना पाकर राजकुमार सेठ पहुंच गए।उनके सूचना पर पुलिस तथा डॉग स्क्वायड भी पहुंच गया।डॉग सिरकोनी क्रासिंग तक गया।उसके बाद वह वापस लौट आया।
क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम
♦