आर टी संदेश जौनपुर
आर टी संदेश जौनपुर
गोमती नदी पर स्थित शास्त्री पुल पर भारी व ओवरलोड वाहनों को रोकने के संबंध में निम्नअंकित रूट डायवर्जन व्यवस्था लागू की जाती है
(1) इलाहाबाद की ओर से शाहगंज व आजमगढ़ जाने वाले भारी वाहन/ ओवरलोड वाहन के लिए मुंगरा बादशाहपुर से सुजानगंज हुए होते हुए शाहगंज के लिए जाएंगे जहां से
अंबेडकर नगर
फैजाबाद
आजमगढ़ जा सकेगे
(2) मिर्जापुर की ओर से आजमगढ़ जाने वाले भारी वाहन व ओवरलोड वाहनों के लिए मड़ियाहूं से जलालपुर से थाना गद्दी से केराकत से खुज्जी मोड़ होते हुए आजमगढ़ के लिए जा सकेंगे
(3) वाराणसी से आजमगढ़ जाने वाले भारी व ओवर लोड वाहनों के लिए जलालपुर से थाना गद्दी से केराकत से खुज्जी मोड होते हुए आजमगढ़ जा सकेंगे
4 आजमगढ़ से आने वाले भारी वाहन व ओवरलोड वाहन प्रसाद तिराहे से केराकत से थाना गद्दी होते हुए जलालपुर जाएंगे जहां से
वाराणसी
मिर्जापुर
इलाहाबाद
सुल्तानपुर
लखनऊ
इत्यादि स्थानों पर जा सकेंगे
5 शाहगंज से की ओर से आने वाले भारी वाहन व ओवरलोड वाहनों के लिए पचहटिया से प्रसाद तिराहा होते हुए केराकत से थाना गद्दी से जलालपुर होते हुए वाराणसी
वाराणसी
मिर्जापुर
इलाहाबाद
सुल्तानपुर इत्यादि जा सकेंगे
साथ ही सुल्तानपुर वाराणसी बाईपास पर जौनपुर उतरने वाले पॉइंट पर जैसे
हाउज तिराहा,
पकरी तिराहा,
अलीगंज तिराहा ,पर ट्रैफिक का पुलिस बल लगाकर आजमगढ़ वा शाहगंज जाने वाले भारी वाहनों को शहर की ओर आने से रोका जाएगा
संबंधित थाने अपने अपने क्षेत्र में यह व्यवस्था लागू करना सुनिश्चित करें
क्षेत्राधिकारी
यातायात
जनपद जौनपुर
क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम