कैसियर की अभद्रता से ग्राहक व बैंक मित्र परेशान,
कैसियर की अभद्रता से ग्राहक व बैंक मित्र परेशान,
प्राप्त समाचार के अनुसार चंदवक स्थित यूनियन बैंक के कैशियर द्वारा आए दिन ग्राहकों से नोकझोंक व चीटिंग बाजी से खाताधारक परेशान,
जानकारी के लिए बताते चलें कि जब से यूनियन बैंक चंदवक में पोस्टिंग हुई है, तभी से यह खाताधारकों के लिए एक अबूझ पहेली बने हुए हैं ,कब किसके ऊपर फायर हो जाएंगे, इनका कोई भरोसा नहीं, यहां तक की काउंटर पर ग्राहक के खड़े होने के बावजूद भी कभी-कभी यह अपनी सीट छोड़कर अंदर चले जाते हैं, कई खाताधारकों ने अपना नाम न छापने पर बताया की अगर बड़ी रकम आप ले रहे हैं, तो उसमें से 100 या ₹200 कम ही मिलते हैं, कम होने का शिकायत पर डांट कर भगा देते हैं, वही कुछ बैंक मित्रों ने भी अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए, बताया की 200000 लेने पर ₹200 का कमीशन देना पड़ता है, गड्डी लेने पर 1, 2 नोट अक्सर कम ही प्राप्त होते हैं, अगर इसकी शिकायत की जाती है ,तो डांट कर भगा दिया जाता है ,आश्चर्य यह भी है, कि कुछ ग्राहकों ने छोटी राशि जमा करने जाने पर डांट कर भगा देने का भी मामला सामने आया है, क्षेत्रीय लोगों ने उच्च अधिकारियों से जांच की मांग करते हुए ऐसे अकर्मठ कर्मचारी को हटाने की मांग की है।
क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम