PM मोदी ने मध्यप्रदेश को दी रेलवे प्रोजेक्ट की सौगातें
PM मोदी ने मध्यप्रदेश को दी रेलवे प्रोजेक्ट की सौगातें
*खजुराहो-दिल्ली वंदे भारत सहित 3 नई ट्रेन शुरू*
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद में आयोजित कार्यक्रम में रेल परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव वर्चुअली जुड़े. पीएम मोदी ने देशभर की 85 हजार करोड़ के 6 हजार प्रोजेक्ट की शुरूआत की. रेल परियोजनाओं को लोकार्पण करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि विकसित भारत के नवनिर्माण का लगातार विस्तार हो रहा है. 85 हजार करोड़ रुपए से सिर्फ रेलवे के प्रोजेक्ट देश को मिले हैं.
अगले 5 साल में होगा कायाकल्प, अब तक 100 वंदे भारत ट्रेन
पीएम मोदी ने पूववर्ती कांग्रेस सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के बाद की सरकारों ने राजनीतिक स्वार्थ को जिस तरह प्राथमिकता दी है, उसकी सबसे ज्यादा शिकार भारतीय रेल रही है. संसद में रेल मंत्री की प्राथमिकता अपने क्षेत्र में रेलवे स्टॉपेज बढ़ाने या डिब्बे बढ़ाने के लिए रही. पहले लोग यह देखने जाते थे कि ट्रेन कितनी लेट है. साल 2014 में देश में 6 राज्य ऐसे थे, जहां की राजधानी रेलवे से नहीं जुड़ी थीं. सिर्फ 35 फीसदी रेल लाइनों का इलेक्ट्रीफिकेशन हुआ था. अगले 5 साल में देश रेलवे का कायाकल्प होते देखेगा. आज देश में वंदे भारत एक्सप्रेस का शतक लग गया है.
मध्यप्रदेश के हिस्से में आई रेलवे की कई सौगातें
नई दिल्ली से खजुराहो के बीच नई वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाई. ये ट्रेन खजुराहो से दोपहर 2:30 बजे चलेगी और रात 11:10 बजे दिल्ली पहुंचेगी
मध्यप्रदेश के उज्जैन से चित्तौड़गढ़ के बीच नई मेमू ट्रेन शुरू की गई है. यह ट्रेन सुबह साढ़े 10 उज्जैन से रवाना होगी और शाम 5 बजकर 20 मिनट पर चित्तौड़गढ़ पहुंचेगी
इंदौर से रतलाम के बीच एक नई ट्रेन शुरू की गई. यह ट्रेन सुबह 6 बजे रतलाम से चलेगी
दमोह में इंजन कारखाना शुरू किया जाएगा. रतलाम, भोपाल, इंदौर सहित देशभर के रेलवे स्टेशनों पर जन औषधि केन्द्र शुरू किए गए
मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, रतलाम सहित देश के 1500 रेलवे स्टेशनों पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल शुरू किया गया. इसमें बीना में 1, भोपाल के 3, रानी कमलापति के 3, नर्मदापुरम के 2 और इटारसी के 2 एक स्टेशन एक उत्पाद स्टालों की सौगात मिली
बुधनी में एक करोड़ की लागत से तैयार किए गए माल गोदाम की प्रधानमंत्री ने प्रदेश को सौगात दी
रामगंज मंडी-भोपाल नई रेल लाइन में निशातपुरा डी केबिन से संत हिरदाराम नगर तक के रेल लाइन की सौगात मिली. यह रेल लाइन 9.86 किलोमीटर लंबी और 65 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया
वंदे भारत ट्रेन सेट के मेंटेनेंस के लिए भोपाल में कोचिंग कॉम्पलेक्स की सौगात मध्यप्रदेश को मिली. यह करीब 100 करोड़ की लागत से तैयार होगा. इससे भोपाल वंदे भारत ट्रेन का मुख्य मेंटेनेंस सेंटर बनेगा।