सालों से खाली पड़ी है डोभी ब्लाक के ए,डी,ओ पंचायत की कुर्सी, प्राप्त समाचार के अनुसार डोभी ब्लॉक के पूर्व ए, डी,ओ,
सालों से खाली पड़ी है डोभी ब्लाक के ए,डी,ओ पंचायत की कुर्सी,
प्राप्त समाचार के अनुसार डोभी ब्लॉक के पूर्व ए, डी,ओ,
पंचायत का एक साल पूर्व रिटायरमेंट होने के बाद ए,डी,ओ पंचायत की कुर्सी खाली रहना लोगों को आश्चर्य में डाल रहा है, जिस कुर्सी पर ए,डी,ओ पंचायत को होना चाहिए उस कुर्सी पर कार्यवाहक के तौर पर ग्राम पंचायत अधिकारी (सिगरेटरी) अजीत कुमार को बैठा दिया गया है, अब सिगरेटरी 4 गांव के साथ ए,डी,ओ पंचायत का कार्य कितनी सफलतापूर्वक कर रहे होंगे , लोगों में आश्चर्य का विषय बना हुआ है,क्षेत्रीय लोगों ने किसी सक्षम एडीओ पंचायत के नियुक्ति की मांग की है
क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम व कैमरामैन अखिलेश उर्फ गोलू