चंदवक बाजार के मरीमाता मंदिर, फांसी पर लटका मिला युवक का शव, परिजनों में कोहराम
चंदवक बाजार के मरीमाता मंदिर, फांसी पर लटका मिला युवक का शव, परिजनों में कोहराम
*जौनपुर।* जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के मरी माई के बगीचे में बुधवारभोर में एक युवक का शव सर्दिग्ध परिथितियों में साडी के फदे से लटका मिला। सूचना पर पुिलस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान 30 वषीय धर्मेंन्द्रउफ गोलू के रूप में हुई है, जो चंदवक घाटनिवासी रामजीत नािवक का पुत्र था। सुबह दौड लगाने गए कुछ युवकों ने सबसे पहले बांस के बीम से लटके शव को देखा। उहोंने तुरंत आसपास के लोगों और पुिलस को इसकी सूचना दी।
पुलिस के पहुंचने के बाद ही मृतक की पहचान हो सकी। उसके कमर में एक मोबाइल भी बंधा मिला। गोलू का विवाह दो वर्ष पूव गौराबादशाहपुर निवासी सावरचंद की पुत्री प्रीति से हुआ था। शादी के बाद से ही उनके वैवािहक संबंध अछछे नहीं चल रहे थे। मुतक की मां लालदेई ने पुिलस को दिए तहरीर में बताया कि में ससुराल पक्ष और गोलू की पर धमेंद्र को प्रतािडत करने का आरोप लगाया है।
लालदेई के अनुसार, मंगलवार रात को भी धर्मेन्द्र का अपनी पत्नी से झगड़ा हआ था ,जिसके बाद वह घर से निकल गया था।
आरोप लगाया कि ससुराल के लोग उसकी पत्नी के साथ मिलकर धर्मन्ेद्र को लगातार परेशान करते थे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोटमाटम केलिए भेजदियाहै। थाना पुलिस ने बताया कि मृतक की मां दारा लगाए गए प्रताडना के आरोपों की जांचकी जा रही है। उहोंने यह भी बताया कि मोबाइल की जांच और पास्ेट मार्टम रिपोट आने के बाद ही आगे की कारवाई की जाएगी।