वरैछाबीर बाबा धाम महिला चैन स्नैकर गिरफ्तार, दो फरार,
वरैछाबीर बाबा धाम महिला चैन स्नैकर गिरफ्तार, दो फरार,
चंदवक, स्थानीय थाना क्षेत्र के भरैछवीर धाम पर लगे मेले में उषा चौबे पत्नी जितेंद्र चौबे ग्राम, अमूवार, चौकी, थाना गद्दी निवासी ,वरैछाबीर बाबा पर कढ़ाई चढाने के लिए आई थी, घटना करीब साडे 9 बजे की बताई जा रही है, गले में पड़े लगभग एक भर की सिकड़ी पर एक महिला ने हाथ साफ कर दिया, महिलाओं ने तत्परता दिखाते हुए एक को पकड़कर के पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी, जबकि 2 महिला फरार बताई जा रही हैं,