चंदवक थाने से भागा कैदी,
चंदवक थाने से भागा कैदी,
चंदवक, सूत्रों की माने तो बीती रात चोरी के शक में लाया गया कैदी आज सुबह 10:30 बजे के आसपास, पुलिस को चकमा देकर थाने की पिछे से बाउंड्री फादकर फरार हो गया,
आश्चर्य तो यह है उसके पीछे लगे हुए सिपाही चंदवक थाना क्षेत्र के ख लियागांव तक उसका पीछा किए गए लेकिन वह भागने में सफल रहा, यहां तक कि अपनी पहचान छुपाने के लिए अपने शर्ट को निकाल कर फेंक दिया, जिसको लौटते वक्त पुलिस अपने कस्टडी में लेकर आई, यह सूचना मिलते ही थाने में हड़कंप मच गया, थानाध्यक्ष ने जमकर कर्मचारियों की क्लास लगाई परंतु इस बाबत जानकारी देने से सभी कतराते रहे, जब क्षेत्राधिकारी केराकत के मोबाइल पर जानकारी चाहा मोबाइल रिसीव नहीं हुआ, चर्चा का बाजार गर्म है जनता कहने पर मजबूर है ,कि जब पुलिस की कस्टडी सुरक्षित नहीं है, तो क्षेत्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन करेगा,