लखनऊ विधवा तलाकशुदा महिलाओं को शिकार बनाता था फर्जी जज पुलिस ने निकलवाया शादी का विज्ञापन अपने ही जाल में फंसा जालसाज

लखनऊ विधवा तलाकशुदा महिलाओं को शिकार बनाता था फर्जी जज

पुलिस ने निकलवाया शादी का विज्ञापन अपने ही जाल में फसा जालसाज

 

उत्तर प्रदेश लखनऊ खुद की सिविल जज बताकर कै विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को शादी कराने का झांसा देने वाले लाखों गैस व जेवरात फेंकने के आरोपी से हजरतगंज पुलिस साइबर क्राइम सेल की संयुक्त टीम ने अखबारों में शादी का फर्जी विज्ञापन का जाल फैलाकर द बॉस ने में कामयाबी पाई

आरोपित खुद भी अखबारों में शादी का विज्ञापन देने वाले महिलाओं को बातों के जाल में फंस आता था और जब पूरी तरह से भरोसे में ले लेता तो उनका शारीरिक शोषण कर शुरू कर देता था इसके बाद शादी करने का झांसा देकर उनसे लाखों के जेवरात और महंगी फोन समेत लेकर रफू चक्कर हो जाता था

पुलिस के मुताबिक आरोपी लखनऊ और आसपास की करीब 2 दर्जन से अधिक महिलाओं को इसी तरह निशाना बनाया था ऐसे में पुलिस ने भी उसे रंगे हाथ पकड़ने के लिए उसका ही दांव आजमाया और विज्ञापन के जाल फैला कर दबोच लिया उससे चार लाख के जेवर सरकारी कार्यालय की मुहर भी मिली है

डीसीसी मध्य अप्पड़ा रजत कोशिश ने बताया कि कानपुर के नवाबगंज निवासी आरोपी विष्णु शंकर गुप्ता 30 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है यह तो मां से फरार था जनवरी में पीड़िता ने साइबर क्राईम सेल लखनऊ में केस दर्ज कराया था कि उसके अखबार पत्र में शादी के लिए विज्ञापन दिया था इस पर एक व्यक्त ने खुद को सिविल जज बताकर शादी का झांसा दिया धीरे-धीरे मिलने जुलना बढ़ने पर शादी की बात कर कर आरोपी ने उसके दुष्कर्म किया आरोपी नेताओं को भरोसे में लेकर तेरा ले दशमलव 50 लाख रुपया ₹500000 के जेवर और तो आईफोन हड़प लिया इसके बाद अचानक गायब हो गया अब मोबाइल पर भी संपर्क नहीं हो पा रहा है इसके बाद आरोपी को उसके ही जाल में फंसाने की रणनीति बनाई गई समाचार पत्र में शादी के लिए विज्ञापन प्रकाशित कराया गया आरोपित ने पीड़ितों को भरोसे में लेकर तिराले दसों ₹5000000₹500000 का जेवर और दो आईफोन हड़प कर लिया जिसके बाद अचानक गायब हो गया अब मोबाइल नंबर भी संपर्क नहीं हो पा रहा है जिसके कारण आरोपित को उसके ही जाल में फंसाने की रणनीति बनाई गई समाचार पत्रों में शादी के लिए विज्ञापन प्रकाशित कराया गया आरोपित ने पूर्व की तरह खुद को सिविल जज बताकर विज्ञापन में दिए नंबर पर फोन कर शादी का प्रस्ताव रखा साइबर क्राइम सेल की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया आरोपी पर पूर्व में कानपुर में 5 मुकदमे दर्ज हैं

क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights