कंपोजिट विद्यालय धनीपुर बिसया दिनांक 8 8 2023 अज्ञात चोरों ने विद्यालय में लगे जंगला को तोड़कर चोरों ने विद्यालय में रखी सरकारी संपत्ति को किए नुकसान
ब्लॉक मोहम्मदपुर
कंपोजिट विद्यालय धनीपुर बिसया दिनांक 8 8 2023 अज्ञात चोरों ने विद्यालय में लगे जंगला को तोड़कर चोरों ने विद्यालय में रखी सरकारी संपत्ति को किए नुकसान
प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय में लगा जंगला दरवाजे में लगी कुंडी व ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने बच्चों के खेलकूद की समान समान एमडीएम का चावल गेहूं वह बड़े बक्से में रखे हुए विज्ञान की संगीत सामग्री विद्यालय संबंधित अन्य कागजात अज्ञात लोगों ने चुरा लिया विद्यालय में मौजूद अन्य सामानों को काफी छतग्रस्त किया गया इसके संबंध में ग्राम प्रधान वह प्रधानाध्यापक गंभीरपुरथाने पर पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ दी तहरीर