कर्रा कालेज के बी.ए की छात्रा की फासी पर लटकते मिली लाश
चंदवक थाना क्षेत्र के मद्दूपुर गांव में काशीनाथ पाल के घर कर्रा कालेज से बी्ए कर रही पूनम पाल पुत्त्री राम दुलार पाल की पंखे से लटकती लास से सनसनी फैल गयी. मृतक पूनम काशीनाथ के साढू राम दलार की पुत्री थी जो ग्राम रामनगर थाना मेहनाजपुर जिला आजमगढ के निवासी है काशीनाथ ने बचपन मे ही पूनम को गोद लिया था. घटना 10.11 मिनट की है काशिनाथ पैसा निकालने के लिए बैंक चले गये.घर के अन्कदर पंखे के सहारे पूनम की लास लटकते मिली, मौके पर पहुची पुलिस लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, समाचार लिखने तक पूनम के मौत का कारणो का पता नही लगाया जा सका था कि मौत की वजह क्या है, आखिर यह हत्या है कि आत्म हत्या?