चंदवक :दरवाजे पर खड़ी मोटरसाइकिल गायब,
चंदवक, स्थानीय थाना क्षेत्र के बजरंग नगर चौकी अंतर्गत
भूलनडीह ( पोखरा) गांव निवासी, आशुतोष सिंह पुत्र ओम प्रकाश सिंह के घर 18 तारीख को शादी पड़ी थी, आने जाने के लिए अपनी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर गाड़ी संख्या यूं,पी, 62सी,बी, 46 42 को खड़ी कर शादी में व्यस्त हो गया कुछ देर बाद सामान लाने के लिए अपनी मोटरसाइकिल खोजने लगा, बहुत खोज बीन करने के बाद भी मोटरसाइकिल का कही पता नहीं चल पाया, लिखित तहरीर चंदवक थाने पर देकर न्याय की गुहार लगाई,