बच्चों को घर बनाने की शिक्षा, चन्दवक, जौनपुर,
चन्दवक, जौनपुर,
मामला चन्दवक थाना क्षेत्र के प्राइमरी विद्यालय परसूपुर का है,जिसका यूं,ट्यूब पर बी, डी,ओ,भी प़सारित हो रहा है,
बिदित हो कि सरकार जहां शिक्षा को लेकर रोज़ नये नये आदेश पारित कर बच्चों के भविष्य निर्माण में लगी हुई है, वही कुछ बिद्यालय के प्रधानाचार्य व अध्यापकों द्वारा कुछ ऐसे कृत्य किया जा रहा है जिसका उत्तर न शिक्षा विभाग के पास है ना ही सरकार के पास, जिसको लेकर क्षेत्रीय लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है लोग कहने पर मजबूर हैं की परसूपुर प्राइमरी विद्यालय में एक नया पाठ्यक्रम चालू किया गया है, जिसमें बच्चों को गहरा माटी बनाना और दीवाल जोड़ने की शिक्षा दी जा रही है,