बुझा घर का एक लौवता चिराग पचहटिया में लाठी डंडे से प्रहार कर हत्या
*जौनपुर पचहटिया ब्रेकिंग*
बुझा घर का एक लौवता चिराग
पचहटिया में लाठी डंडे से प्रहार कर हत्या
*जौनपुर: लाइन बाजार अंतर्गत पचहटिहा में शनिवार की शाम विशाल यादव उर्फ सड़कू पुत्र रामलाल द्वारा खेल खेल में अंश यादव पुत्र जिलाजीत यादव को डंडे से सिर में प्रहार कर हत्या कर दी गई,*
घटना के बाद अंश यादव को सिर में काफी गंभीर चोट लगने के कारण इलाज हेतु चिकित्सालय जौनपुर ले जाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया,
शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। थाना लाइन बाजार पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 04 पुलिस टीमें गठित की गई हैं।