मेरी माटी मेरा देश के तहत कलश यात्रा का आयोजन संपन्न,
मेरी माटी मेरा देश के तहत कलश यात्रा का आयोजन संपन्न,
चंदवक, आज डोभी ब्लॉक में मेरी माटी मेरा देश के तहत कलश यात्रा का आयोजन ए,डि,यो, पंचायत अजीत कुमार के नेतृत्व में सकुशल संपन्न हुआ,
जानकारी के लिए बता दे की सुबह से ही डोभी ब्लाक को दुल्हन की तरह सजाया गया था , कलश यात्रा ब्लॉक से निकलकर चंदवक बाजार भ्रमण के बाद संपन्न हुआ,
जिसमें मुख्य अतिथि, बृजेश सिंह (प्रिशु) विधान परिषद सदस्य, विशिष्ट अतिथि, विद्या देवी ब्लॉक प्रमुख डोभी, विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख डोभी अजय प्रकाश सिंह के साथ-साथ, भाजपा कार्यकर्ता व महिलाएं सम्मिलित रही, महिलाऐं अपने हाथ में कलश ली हुई थी वही डीजे पर देश भक्ति गीत से लोगों मैं देशभक्त का संचार हो रहा था, लोग मंत्रमुक्त होकर देश प्रेम की भावना को देख रहे थे,