25 साल से न्याय के लिए दौड़ रही महिला को मिला न्याय,
25 साल से न्याय के लिए दौड़ रही महिला को मिला न्याय,
चंदवक, स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम बीरीबारीकी रहने वाली लालमनि सोनकर, का जमीन संबंधित विवाद उसी गांव के ही कुछ लोगों से चल रहा था, जिसमें यह महिला 25 सालों से अधिकारियों और न्यायालयों का चक्कर काटती रही, मंडलाधीश वाराणसी द्वारा संज्ञान में लेने के बाद जिला अधिकारी जौनपुर के निर्देशन में ,केराकत उप जिलाधिकारी माज अख्तर ने, मैं फोर्स के साथ महिला को न्याय दिलाने मौके पर पहुंचकर कब्जा दखल कराया, जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है, लोग कहने पर मजबूर हैं, सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं,