दो बालिका एक साथ गायब हो गई ब्लॉक मोहम्मदपुर थाना गंभीरपुर पुलिस चौकी गंभीरपुर ग्राम रीवा बभन गावा

दो बालिका एक साथ गायब हो गई

ब्लॉक मोहम्मदपुर थाना गंभीरपुर

पुलिस चौकी गंभीरपुर ग्राम रीवा बभन गावा

की रहने वाली दो छात्रा रोज की भांति रामदेव इंटरमीडिएट कॉलेज खिल्लूपुर स्कूलबस के बने पास दोनों सहेलियां एक साथ रोज की भांति स्कूल आती जाती थी जिनका नाम इंदल पुत्री अंकिताउम्र 17 साल दूसरी छात्रा का नाम राम शब्द पुत्रीनेहा 119 2023 को सुबह रोज की भांति अपने विद्यालय के लिए जा रही थी किसी कारण बस विद्यालय की

बस छूट जाने से दोनों छात्रा ऑटो रिक्शा में बैठकर विद्यालय के लिए गई लेकिन जब शाम हुई विद्यालय की छुट्टी होने पर घर वापस नहीं आई तो गांव की एक छात्र जो इस विद्यालय में पढ़ रही थी घर के परिजनों ने बच्चियों के बारे में पूछा तो विद्यालय में पढ़ रही बच्ची ने बताया की नेहा और अंकिता आज विद्यालय नहीं गई हुई थी बच्चियों के माता-पिता ने इधर-उधर ढूंढने का प्रयास किया लोगों से पता किया जब किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली तो बच्चियों के परिजनों ने थाने पर पहुंचकर तहरीर दी प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए कहां की हमारी बच्ची कहीं भी हो ढूंढने का प्रयास करें परिवार में माता-पिता का रो रो कर बुरा हाल हुआ गांव के लोगों को इसकी जानकारी होने पर शोक का माहौल बना हुआ है

क्रांति फाउंडेशन  दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ आजमगढ़ विजय कुमार गौतम थाना संवाददाता गंभीरपुर अजय कुमार की खास रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights