हरदोई डॉक्टरों को खिंचाव वाकर थाने में बैठा दूंगी आक्रोशित एसडीएम के वायरल वीडियो ने पकड़ा तूल

हरदोई डॉक्टरों को खिचबाकर कर थाने में बैठा दूंगी आक्रोशित एसडीएम के वायरल वीडियो ने पकड़ा तूल 

हरदोई डॉक्टरों को खिंचवा कर थाने में बैठा दूंगी

आक्रोशित एसडीएम के वायरल वीडियो ने पकड़ा तूल

उत्तर प्रदेश हरदोई जिले में एक युवती के जहर खाने की सूचना पर एसडीएम सदर जिला अस्पताल पहुंची वहां मामले की जानकारी करने के दौरान संतोष जनक जवाब न मिलने पर वे नाराज हुए उनकी नाराजगी का वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ रहा था वीडियो वायरल में एसडीएम सदर सीएमओ से कर रही हैं कि अगली बार इस तरह से बात करेंगे तो डॉक्टरों को खिंचवा कर थाने में बैठा दूंगी

लोगों का कहना है कि जब एसडीएम को डॉक्टर के व्यवहार को लेकर मैनर्स सिखाने की बात करनी पड़ रही है तो सोचे आम लोगों के प्रति डॉक्टर का व्यवहार कैसा होगा कुछ दिन पहले जिले के दौरे पर आए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक में आम लोगों के प्रति सहज व्यवहार रखने के निर्देश दिए थे जिला अस्पताल में हुए इस मामले के यह दर्शा दिया है कि यहां तो अफसरों की ही नहीं सुनी जा रही है मामला एसडीएम को कुर्सी ना देने सहित इलाज को लेकर बेपरवाही का बताया जा रहा है

जानकारी के अनुसार बीती रात एक युवती द्वारा जहर खाने के मामले में वह बयान लेने अस्पताल पहुंची थी जहां पर इमरजेंसी में तैनात इमरजेंसी मेडिकल अफसर ने महिला अधिकारी एसडीएम सदर को ना तो बैठने को कहा ना ही युवती के इलाज को लेकर संतोषजनक जानकारी दी जिस पर एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए सीएमओ को फोन पर मामले की जानकारी दी

क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights