तरवा स्वास्थ्य केंद्र पर फिर हुआ जच्चा बच्चा की मौत प्रशासन मौन
तरवा स्वास्थ्य केंद्र पर फिर हुआ जच्चा-बच्चा की मौत प्रशासन शांत
मिली जानकारी के अनुसार 8 अक्टूबर की रात 8:00 बजे के करीब तरवा स्वास्थ्य केंद्र पर डिलीवरी के दौरान जच्चा बच्चा दोनों की मौत हो गई स्टाफ नर्स रंजना यादव की देखरेख में मरीज भर्ती हुई लेकिन कुछ ही देर बाद परिजनों की जब मौत की सूचना मिली तो परिजन आक्रोशित होकर शोर मचाना शुरू किए किसी तरह लोगों को शांत कराया गया मिली जानकारी के अनुसार कुसुम मौर्या पत्नी अरविंद मौर्या निवासी सेता का पूरा की रहने वाली थी जिसको परिजनों ने 3:00 बजे लाकर स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया ठीक-ठाक महिला थी स्वास्थ्य थी लोगों को कुछ देर में जच्चा बच्चा दोनों के स्वस्थ होने की खबर मिलने से पहले ही मौत की खबर मिल गई लोगों ने आरोप लगाया कि स्टाफ नर्स यहां पर 5, 6 साल से जमी हुई है आए दिन लापरवाही सामने उजागर होती है
मामला प्रकाश में आया मगर कोई कार्यवाही नहीं
क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम