चन्दवक थाना क्षेत्र के ग्राम, घोड़दौड़ में विदेश में युवक की हार्ट अटैक से हुई मौत के बाद शव पहुंचते ही परिवार में कोहरा मच गया देखने वालों का घर पर ताता लगा रहा,
चन्दवक थाना क्षेत्र के ग्राम, घोड़दौड़ में विदेश में युवक की हार्ट अटैक से हुई मौत के बाद शव पहुंचते ही परिवार में कोहरा मच गया देखने वालों का घर पर ताता लगा रहा,
प्राप्त समाचार के अनुसार घोड़दौड़ निवासी प्रकाश सिंह का पुत्र 37 वर्षीय दीपांकर सिंह का अफ्रीका के जांबिया देश में हार्ट अटैक से गत दोनों मौत हो गई थी जिस की लाश घर आते ही परिवार में कोहराम मच गया पत्नी सारिका सिंह व मां कुसुम वाला सदमे से उबर नहीं पा रही हैं, मृतक के पास दो पुत्र हैं जिनका पिता का क्षत्र छाया सर से उठ गया वहीं ग्रामीण क्षेत्र भी इस घटना को लेकर स्तब्ध है मृतक की मां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है वहन भी शिक्षामित्र में नौकरी कर रही है