अनिकेत शिक्षण प्रशिक्षण सेवा संस्थान द्वारा बैग वितरण किया गया

आज जौनपुर जिले में बैग वितरण का कार्यक्रम संस्था द्वारा किया गया

जौनपुर)। सामाजिक संस्था अनिकेत शिक्षण प्रशिक्षण सेवा संस्थान कोहडौरा मुहम्मद पुर जिला आजमगढ़ में

सामूहिक बैग बांटने का कार्य किया गया जो की जिसमें संस्था ने अपने जौनपुर ब्रांच रामघाट के बगल में संस्था की दूसरी ब्रांच है संस्था अपने ब्रांच के माध्यम से जौनपुर जिले में केराकत के पास व चौकिया व नई बाजार में 200 से ऊपर बैग वितरित किया

जिसमें ग्राम सभा के लोग बहुत खुश थे जिसमें संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर ज्ञानचंद गौतम व संस्था के प्रबंधक प्रवीण कुमार गौतम व कोषाध्यक्ष मधु गौतम संस्था के मुख्य सलाहकार रामगुलाम जैसवार,व संस्था के सलाहकार अनिल सिंह व संस्था के सदस्य श्रीमती चंदा जैसवार इत्यादि लोग मौजूद रहे।

बच्चों में बैग पाने के लिए उतसा बना रहा और भारी संख्या में ग्राम सभा के लोग मौजूद रहे लोगों को संस्था के बारे में बताया गया और यह भी बताया गया कि अगर

आप लोग शादी अनुदान के लिए फॉर्म भरना चाहते हैं तो संस्था उसमें भी सहयोग करेगी लोगों ने संस्था के पदाधिकारी के बाद बड़े शांत पूर्वक उन्होंने समझा और रजिस्ट्रेशन करने के लिए तैयार हुए

क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूजचैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम की खास रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights