प्रशासन की मदद से चक मार्ग पर अतिक्रमण को हटाया गया
प्रशासन की मदद से चक मार्ग पर अतिक्रमण को हटाया गया
प्रशासन के मदद से चक मार्ग पर अधिक अतिक्रमण तहसीलदार नायक तहसीलदार लेखपाल दीनानाथ वैभव सिंह और पुरुष उपस्थिति में खाली कराया गया
आजमगढ़ जिला के जूली ग्रामसभा में 15 .10.22 को राजस्व विभाग की टीम द्वारा चक मार्ग खाली कराया गया निवासी अरविंद राय पुत्र राम जन्म राम द्वारा झक मार के आंशिक भाग पर अस्थाई रूप से निर्माण द्वारा करकट रखा रखकर कब्जा किया गया था जिसको उन्हें राजस्व विभाग द्वारा नोटिस भेजी गई नोटिस देने से कलधारी ने इनकार करने पर नोटिस चस्पा करके उन्हें 3 दिन में खाली करना सुनने को कहा गया परंतु अवैध कब्जा नहीं छोड़ने पर उसी क्रम में आज दिनांक 1 11 2022 को तहसीलदार मार्टिनगंज नए तहसीलदार क्षेत्रीय लेखपाल दीनानाथ व वैभव सिंह व पुलिस फोर्स के सात शिकायतकर्ता ग्राम प्रधान व ग्राम वासियों की उपस्थिति में अवैध कब्जा हटाया गया
क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ आजमगढ़ विजय प्रकाश
क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल पत्रकार आलोक राय थाना संवाददाता बरदह