स्कूल के बैन वह बाइक में जबरदस्त टक्कर
स्कूल की बहन व बाइक में जबरदस्त टक्कर
2 लोग जख्मी बुरी तरह
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जिला मे गंभीरपुर चौकी से पहले प्राइमरी स्कूल के पास गंभीरपुर स्थित गंभीरपुर की तरफ से एक आ रही स्कूल की बैन बच्चों को लेकर कोई पहुंचाने जा रही थी इतने में गंभीरपुर की तरफ से रानीपुर रजनी की कुछ किसान जोकि अपनी बाइक से डाई खाद लेकर अपने घर की तरफ जा रहे थे इतने में स्कूल वैन पीछे से जबरदस्त टक्कर मारी जिससे वह दोनों व्यक्ति डिवाइडर में जाकर टकरा गए और बुरी तरह जख्मी हो गए एक आदमी कुछ समय बाद होश में आया दूसरा आदमी बहुत ज्यादा जख्मी रहा जिसको मौके पर पुलिस पहुंच कर दोनों व्यक्तियों को प्राथमिक स्वास्थ्य चिकित्सा मोहम्मदपुर पहुंचाया गया स्कूल वैन भागने में कामयाब रही जिसका गाड़ी नंबर यूपी 50 वी 7584 की वाहन है
क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम
क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल पत्रकार उस्मान सिद्धकी थाना गंभीरपुर थाना संवाददाता