उल्टा चोर कोतवाल को डांटे,

उल्टा चोर कोतवाल को डांटे,⋅

यही चरितार्थ कर रहे हैं खंड विकास अधिकारी डोभी,

घटना 1 अप्रैल की है, ग्रामसभा खलियां खास मनियारेपुर ग्राम में, शौचालय निर्माण से ही उस में ताला बंद था, पर समाचार संकलन कर विकास खंड अधिकारी डोभी से वर्जन लेने की नियत से खंड कार्यालय में पहुंचे ही थे कि पहले से ग्राम प्रधान की सूचना पर तम तमाए खंड विकास अधिकारी ने अपमान करते हुए कार्यालय से बाहर निकाल दिया, जिसकी लिखित सूचना ऑनलाइन देने से गुस्साये खंड विकास अधिकारी के द्वारा क्रान्ति फाउंडेशन दूत के संपादक के ही खिलाफ षड्यंत्र रच कर दबाव बनाने का कार्य किया जा रहा है, मालूम हो कि डोभी क्षेत्र के तमाम शौचालयों का निर्माण तो करा दिया गया था, लेकिन अधिकतर में ताले लटकते रहे, कारण, एक शौचालय पर एक समूह की महिला की नियुक्ति होती है जिसमें ₹6000 प्रतिमाह उस महिला को मानदेय देना पड़ता है, साबुन तोलिया साफ सफाई के लिए सरकार द्वारा ₹3000 खर्च के तौर पर मिलता है, इसी 9000 की बंदरबांट प्रधान व खंड विकास अधिकारी मिलकर करते थे, समाचार चलते ही सभी शौचालयों के ताले खुल चुके हैं, लूट बंद होते ही खंड विकास अधिकारी प्रधानों के साथ मिलकर क्रान्ति फाउंडेशन दूत के संपादक के खिलाफ षड्यंत्र रचकर दबाने के प्रयास में लगे हुए हैं, कूट रचित षड्यंत्र से पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है।

क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम व कैमरामैन अखिलेश उर्फ गोलू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights