आवारा पशुओं से है परेशान जनता

ब्रेकिंग न्यूज़ आजमगढ़

आवारा पशुओं से है परेशान जनता

आजमगढ़ के गोसाई बाजार बाजार में 1 साड़ आतंक से सभी ग्रामवासी वह मार्केट के जितने भी दुकानदार हैं राहगीर हैं वह साड से लोग परेशान हैं क्योंकि राहगीर चलते हुए व्यक्तियों को वह साड मारने के लिए दौड़ा लेता है और रात में जो की सोए हुए व्यक्तियों के चौकी को पलट देता है जिससे ग्रामवासी परेशान और जो मार्केट में गरीब तबके के लोग गोमती डालकर अपना जीवन का पालन पोषण करते हैं और गोमती को पलट कर तोड़ कर सामानों को क्षतिग्रस्त कर देता है

जिससे परेशान होकर एक बार सारे लोग मिलकर एसडीएम लालगंज को प्रार्थना पत्र दिया था आवारा पशु को आप किसी भी गौशाला में डलवा दीजिए जिसमें खंड विकास अधिकारी पशु चिकित्सा अधिकारी क्षेत्रीय वन अधिकारी लालगंज प्रभारी निरीक्षक थाना गंभीरपुर को अवगत कराया गया

लेकिन इन लोगों की टीम आई और उस दूर ले जा करके छोड़ दिया फिर वह पुणे उस मार्केट में आकर जनता को परेशान किया हुआ

यह आवारा पशुओं को रोड पर चलते हैं या झुंड बनाकर रहते हैं जो रोड पर कुत्ते हो प्रशासन को यह भी नहीं पता है कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने आवारा पशुओं को पकड़ कर किसी एक सुरक्षित स्थान पर रखने के लिए कहा है

इन अधिकारियों को जनता की कोई फिक्र नहीं है

क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights