पूजा करने में एक भर सीकडी गायब,
चन्दवक, स्थानी थाना क्षेत्र के
बजरंग नगर स्थित हनुमान मंदिर पर पूजा करने गई महिला की एक भर की सीकडी पर चैन स्कैनरों ने हाथ साफ कर दिया,
जानकारी के लिए बताते चले की दुर्गावती देवी पत्नी लाल जी साहू सुबह करीब 10:00 बजे के आसपास बाजार स्थित बजरंगबली मंदिर में पूजा अर्चना के लिए गई थी आज बुढ़वा मंगल होने के कारण भीड़ ज्यादा थी पूजा करके जब वापस आई तो देखा कि उनकी सीकडी पर किसी ने हाथ साफ कर दिया जिसकी लिखित तहरीर चंदवक थाने में देकर न्याय की गुहार लगाई है,